
धमतरी…. भारतीय वृक्षारोपण प्रबंधन संस्थान बेंगलुरू को भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मान्यता दी गई है और अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रों के लिए उच्च श्रेणी शिक्षा हेतु केन्द्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थी इसके तहत अपना आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी https://iipmb.edu.in/ से प्राप्त किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि भारतीय वृक्षारोपन प्रबंधन संस्थान बेंगलुरू जो भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली का एक स्वायत्त संगठन है। इसकी स्थापना 1993 में कृषि व्यवसाय, कामोडिटी, बगान और संबंधित क्षेत्र के लिए प्रबंधन, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और परामर्श की सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है। यह भारतीय कमोडिटी बोर्डों जैसे कॉफी बोर्ड, रबर बोर्ड, चाय बोर्ड और मसाला बोर्ड तथा बागान उद्योग संघों द्वारा सह प्रवर्तित है।