
धमतरी…. संचालनालय तकनीकी शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की ऑनलाइन काउंसलिंग (चतुर्थ चरण) प्रारंभ हो गई है।
भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी के प्राचार्य जी.आर. साहू ने बताया कि इस चरण में ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 06 अगस्त से प्रारंभ होकर 09 अगस्त 2025 तक चलेगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों की संस्थावार मेरिट सूची का प्रकाशन 11 अगस्त 2025 को दोपहर 4 बजे किया जाएगा। मेरिट सूची में शामिल समस्त अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ 12 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे संबंधित संस्था (भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक, धमतरी अथवा शासकीय पॉलिटेक्निक, कुरूद) में उपस्थित होंगे।
काउंसलिंग के माध्यम से सीटों का आबंटन 12 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 14 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। यदि किसी संस्था में सीटें रिक्त रहती हैं, तो उन्हीं मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को, जो 12 अगस्त को उपस्थित नहीं हो पाए थे, 14 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रवेश का अवसर प्रदान किया जाएगा।
प्रवेश प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने हेतु भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक, धमतरी एवं शासकीय पॉलिटेक्निक, कुरूद में निःशुल्क हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। यह हेल्प डेस्क अवकाश दिवसों सहित प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यरत रहेगा, जहाँ विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी दिव्याशुं देवांगन, 9685069802 डाॅली डनसेना, 7898385425 प्रियंका भगत, 9770271639 जय प्रकाश डनसेना, 9179227221 और शासकीय पॉलिटेक्निक कुरूद के चंद्रेश देशमुख, 9340982179, कुदंन साहु, 9516532741 डोमेश्वर राम, 9617311076, लाजिम कुर्रे, 7987295002 से संपर्क कर सकते है।