
कुरूद ….. मानव कल्याण के लिए समर्पित वन्दे मातरम् परिवार सेवा समिति कुरूद द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जाते हैं ।इसी क्रम में एक जरूरतमंद गांधी सिंन्हा को समिति के प्रतिनिधि के रूप में कमल शर्मा, पार्षद सितेश सिंन्हा कालू चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, महेंद्र साहू, ने उनके निवास स्थान में पहुंच कर संस्था द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया गया।
जानकारी के अनुसार गांधी चौक कलार पारा कुरूद निवासी गांधी सिन्हा लंबे समय से प्रयासरत था। उन्हें व्हीलचेयर मिलने पर वेर हर्षित हैं ।और उन्होंने समिति के अध्यक्ष भानू चंद्राकर एवं नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है । भानू चंद्राकर ने कहा कि हमारी संस्था लोग कल्याण के भावना से बनाई गई है ।आगे भी संस्था द्वारा इसी तरह के कार्य किए जाते रहेंगे।