
भखारा…. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धमतरी जिले के भखारा में आयोजित जिला स्तरीय भव्य समारोह में आदिवासी संस्कृति, परंपरा और एकजुटता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। दंतेश्वरी मंदिर से सुबह 11 बजे पारंपरिक जग-ज्वारा यात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई डांग डोरी और आंगापेन ने की। यात्रा में आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने सामूहिक रेला पाटा का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं देवी-देवताओं ने करसाड़ कर आशीर्वाद दिया। गायता पुजारी पूरे मार्ग में यात्रा के साथ रहे और नगरवासियों ने पेन शक्तियों का दर्शन किया।
कृषि उपज मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल पर देव व्यवस्था के साथ आदिवासी विरासत को दर्शाने वाले कई स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें हाट बाजार, प्राकृतिक संरचना, आदिम आविष्कार, मानव सभ्यता का उदय, कृषि वाणिज्य, डीही डोंगर, सामाजिक संस्कार, कला-कौशल संस्कृति, राज व्यवस्था, भोजली उजोना, पहुंना देव, आंगादेव और पारंपरिक स्वागत द्वार विशेष आकर्षण रहे।