धमतरी पुलिस की जनजागरूकता पहल, स्काउट गाइड कैंप में बच्चों को दी गई साइबर सुरक्षा,नशा मुक्ति और कानूनी जानकारी

Oplus_131072
धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी मगरलोड उनि. लक्ष्मीकांत शुक्ला द्वारा ग्राम रकाडीह मधुवन में आयोजित स्काउट गाइड कैंप में उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, यातायात नियमों एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार सोशल मीडिया एवं इंटरनेट के माध्यम से साइबर ठगी हो रही है और इससे कैसे बचा जाए। साथ ही नशे की लत से दूर रहने, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की संवेदनशीलता पर भी प्रकाश डाला गया।
थाना प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने परिवार व समाज को भी इन विषयों पर जागरूक करें। धमतरी पुलिस का यह प्रयास समाज में सुरक्षा, सजगता और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में थाना मगरलोड पुलिस स्टाफ, स्काउट गाइड कैंप प्रभारी सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से बच्चों को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से कानून, नैतिकता और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

Leave a Comment

Notifications