
महासमुंद। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं,
मामला सरायपाली और बसना थाना क्षेत्र का है। पुलिस को लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुटेला चौक और जोगिनीपाली के पास दबिश देकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात कबूल की।