
कवर्धा । दीवार फांदकर फरार हुए रेप के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया। दरअसल थाने से रेप का एक आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गया था । मामला कबीरधाम के बोड़ला थाने का है।
जानकारी के मुताबिक रेप के मामले में दुर्गेश नाम के आरोपी को कवर्धा पुलिस ने 7 दिन की घेराबंदी के बाद तेलंगाना से पकड़ा था। शुक्रवार सुबह जब आरोपी को थाने लाया गया, तो पुलिस कागजी कार्रवाई में व्यस्त हो गयी, इसी बीच मौका देखकर आरोपी चंपत हो गया।
कल पूरे दिन आरोपी की तलाश चलती रही, लेकिन आरोपी दुर्गेश हाथ नहीं आया, देर रात जब वो अपने घर गया, तो घात लगाये बैठी पुलिस ने तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया।