Kurud : कुहकुहा में खाद गोदाम सह कार्यालय का भूमिपूजन

मुकेश कश्यप @कुरुद। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुहकुहा में खाद गोदाम सह कार्यालय भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर थे।अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव , ,जिला सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, कुहकुहा सरपंच रूपेश निर्मलकर,मेंड़रका सरपंच नेमीन सिन्हा ,वरिष्ठ नागरिक ओसा राम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications