
कुरुद। नगर पंचायत कुरुद (Kurud) में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सशक्त बनाने के लिए पूर्व शासन काल में करोड़ो का जो चबूतरा बनाया गया था। सालों पहले बनाए गए इस व्यवसायिक चबूतरे को पांच नवंबर को नगर पंचायत कुरुद ने दुकान कांप्लेक्स बनाने के नाम से तोड़ना शुरू कर दिया। कार्रवाई को लेकर विपक्षी पार्षदों ने घटना स्थल पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यवसायिक चबूतरे तोड़े जाने से यहां सालों से व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को बेरोजगारी का भय सता रहा है।
नगर पंचायत कुरुद द्वारा दो जेसीबी मशीन से नया बाज़ार के व्यवसायिक चबूतरे को तोड़ा जा रहा था। 70 भवन शेड के हिस्से को तोड़ गया। कुरुद नगर पंचायत के जागरुक् लोगों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बने चबूतरे जर्जर् नहीं हुए थे। इसे तोड़ने का कोई तुक नहीं है। अगर तोड़ना ही था। तो इसकी स्थिति खराब हो जाती तब् तोड़ना था। नगर पंचायत कुरुद् में स्थित सुपर मार्केट चबूतरा सन 2006 मे आईडीएसएमटी योजना के तहत बना था। परिषद की बैठक में जबरदस्ती अनुपयोगी साबित कर कोर्ट के आदेश लाकर तोड़ना शुरू कर दिया। 17 -18 वर्ष से यहां व्यवसाय कर रहे फुटकर व्यवसायियों ने कहा कि चबूतरें खराब नहीं हुए हैं। किस मापदंड से तोड़ा जा रहा है, मालूम नहीं। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिंन्हा एवं ज्योति चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, कृष्ण कांत साहू, मूलचंद सिन्हा उमेश्वरी दौलत ध्रुव का कहना है कि व्यवसायिक चबूतरे को तोड़ना उचित नहीं है। भानु चन्द्राकर,नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरुद, ज़िला योजना समिति सदस्य ने कहा कि कुरुद नगर पंचायत के द्वारा नए बाजार में बने आकर्षक हाट बाज़ार को तोड़ने के लिए शासन के आदेश का हवाला देकर 32 हितग्राहियों के चबूतरे को तोड़ सही नहीं है। यदि नगर पंचायत कुरुद द्वारा कार्रवाई नहीं रोकी गई तो विपक्ष एवं भाजपा संगठन हाट बाज़ार को बचाने एवं नगर के धरोहरों को बचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाएगी। नगर प्रशासन के खिलाफ पर्चा बांटेगी। आकर्षक हाट बाज़ार के दो शेड को लोकनिर्माण विभाग के बिना कंडम घोषित किये तोड़ने का आदेश मिला बताया जा रहा है, हाईकोर्ट में न्यायालयिन मामला में विचाराधीन होने पर भी नगर पंचायत
द्वारा तोड़ा जा रहा है।
घंटों तक विपक्ष के पार्षदगणों, विधायक-सांसद प्रतिनिधि, जागरूक नागरिकगण, प्रभावित फुटकर हितग्राहीगण, कुरूद व्यापारी संघ ने प्रदर्शन किया। नगर के धरोहरों को क्षतिग्रस्त करने के लिए धरना स्थल में सभी साथियों ने नगर पंचायत को खूब खरी खोटी सुनाई। नगर में भीड़ बढ़ने पर हाट बाज़ार को बढ़ाने की बजाय हाट बाज़ार को हटाकर कांपलेक्स बनाने के लिए बक़ायदा टेंडर भी कर दिया गया है।यह नगरहित एवं व्यापार हित में नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, पार्षद प्रतिनिधि दौलत ध्रुव, पूर्व पार्षद रामेश्वर ध्रुव, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि चुनमुन चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष खिलेन्द्र चन्द्राकर, व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्य शरद पंडा, खुबलाल चन्द्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, दीपक चन्द्राकर, मेघा व्यापारी संघ अध्यक्ष संतोष सोनी, सहित फुटकर व्यापारी संघ के प्रभावित हितग्राहीगण शामिल थे।
न्यायालय के आदेश का कर रहे पालन
नगर पंचायत कुरुद में स्थित व्यवसायिक चबूतरे को तोड़कर नया व्यवसायिक कांप्लेक्स बनाया जाएगा। न्यायालय के आदेश का पालन किया जा रहा है। आदेश को हम रोक नहीं सकते।
दीपक खाडे, सीएमओ, नगर पंचायत कुरुद