Kurud : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गाड़ाडीह में मड़ई कल

मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर  8 नवम्बर को ग्राम हीरा-गाड़ाडीह में मड़ई मेला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पारम्परिक पूजा-अर्चना की भव्यता रहेगी।वहीं विशाल जन समुदाय देखने को मिलेगा। इसी तरह ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन कार्यक्रम कारी बदरिया रंगारंग मोखा गुरुर की प्रस्तुति होगी ।

इसी के साथ विशेष आकर्षण के रूप में किसानो के लिए जैविक कृषि का इंस्टाल लगेगा और दवाई छिड़काव के लिए टीकाराम साहू के खेत पर ड्रोन द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा और जैविक खेती की जानकारी दिया जायेगा।

Leave a Comment

Notifications