Kurud : रेडक्रास ने चलाया राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान

कुरुद। (Kurud) इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी के तत्वधान में मगरलोड ब्लाक काउंसलर अवध राम साहू के दिशा निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया l

जिसमें चित्र चार्ट स्लोगन एवं नारों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया l साथ ही बताया गया कि कैंसर शरीर में होने वाली एक असामान्य और खतरनाक स्थिति है। कैंसर तब होता है, जब शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने और विभाजित होने लगती हैं। कारण तंबाकू व उससे बने उत्पादों का सेवन,लंबे समय तक शराब का सेवन,जंक फूड व फास्ट का प्रयोग,अनुवांशिक दोष,शरीर में गांठें बनना,बार-बार एक्स-रे करवाना, मोटापा की जानकारी प्रदान करते हुए इसके रोकथाम के बारे में बताया गया एवं नशा न करने के लिए जागरूकता नारा लगाया गया l

रेडक्रॉस वॉलिंटियर शाहिद खान, शैलेंद्र कुमार, ऋषभ सोनी, सीखा, धात्री, नीलम, लोमेश्वरी क्षमा, वैष्णवी, रामेश्वरी, जिज्ञासा, ऐश्वर्या, संजय, टकेश्वर, ललित, आर्यन ,भूमिका, पिंकी, लक्ष्मी, तामेश्वरी, तोमेश्वरी, रामेश्वरी, लव कुमार, , युगल किशोर, रामकरण, रोहित, चित्रकला जितेश, मुकेश, मधुबाला, हेमल गुरुचरण राकेशवरी साहू ,सुमन, कुंदन केसरी, रुकमणी छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग रहाl

Leave a Comment

Notifications