Kurud : केसीपीएस का छात्र सुशील का एमबीबीएस में चयन

मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud) कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद का पूर्व छात्र सुशील कुमार साहू पिता सुरेश कुमार साहू का चयन एमबीबीएस में हुआ है। जो कि शासकीय मेडिकल कालेज कांकेर में सीट मिला है। विद्यालय के प्राचार्य देवलाल यादव ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए बताया कि सुशील प्रारम्भ से ही मेधावी रहा है। जीवन में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है, इसी सोच के साथ अपने लगन और मेहनत से अपने माता पिता का सपना पूरा किया। सुशील साहू के इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय में हर्ष व्याप्त है। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

Leave a Comment

Notifications