Kurud में जिला स्तरीय विधि विभाग कांग्रेस की हुई बैठक, विभिन्न कार्ययोजनाओं पर बनी रूपरेखा

मुकेश कश्यप @ कुरुद। शुक्रवार को कांग्रेस भवन कुरुद (Kurud ) में प्रदेश विधि विभाग प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता देवा देवांगन के मुख्य आतिथ्य में धमतरी जिला विधि विभाग कांग्रेस की संयुक्त मासिक मीटिंग धमतरी जिला ,शहर व ग्रामीण की आयोजित की गई। इस बैठक में विधि प्रकोष्ठ विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।साथ ही आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई व इसकी रूपरेखा तय की गई। इसी तरह विधि विभाग संगठन को मजबूत बनाने के किये जोर दिया गया।

प्रदेशाध्यक्ष श्री देवांगन ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए सभी को सक्रिय रह कर 2023 के चुनाव में विजय हासिल करने का आहवान किया तथा सभी अधिवक्ता साथी की हरसंभव सहायता करने की बात कही ।प्रदेश उपाध्यक्ष नंद पटेल ने अपने उद्बोधन में हर पदाधिकारी को शासन की जनकल्यानकारी नीतियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पांडे ने किया तथा आभार प्रदर्शन ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी वामनराव मगर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, विधि विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय,प्रदेश सचिव ललित सोनी,जिलाध्यक्ष रमेश सिन्हा,नन्दकुमार पटेल ,जितेंद्र तेलासी,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री लव चन्द्राकर,जीवराम ध्रुवंशी ,श्रीमती रंजना देवांगन,महेंद्र देवांगन,मगरलोड विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश कुमार साहू,भीखम लाल सिन्हा,रविशंकर अवस्थी ,इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक, जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वरी तारक,जिला युकां अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी,युकां विधानसभा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह दिग्वा,भारतभूषण साहू,अधिवक्ता लिपिक प्रदीप साहू सहित विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications