मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे

बिलासपुर। जिले में मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्वास्थ्य मंत्री अकलतरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर अंबिकापुर रवाना हो रहे थे। उसी दौरान नांदघाट के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में टीएस सिंहदेव बाल-बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री अकलतरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वे अंबिकापुर रवाना हो रहे थे। इस दौरान एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में मंत्री की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर के विपरीत तरफ के दोनों टायर ब्लास्ट हो गया। हालांकि इस घटना में टीएस सिंहदेव बाल-बाल बच गए। हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री टीएसी सिंहदेव दूसरी गाड़ी से अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Comment

Notifications