बारातियों से भरी ट्रक पलटी, 1 की मौत, 40 से अधिक घायल

गरियाबंद। गुरुवार रात नेशनल हाईवे में ग्राम बारुका के पास बारातियों से भरी ट्रक पलट गई। हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीँ एक की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के ग्राम केसरा से गरियाबंद से लगे ग्राम मोहेरा में बराती ट्रक 1109 आई हुई थी. जो गुरुवार रात 9 बजे वापस दुर्ग जाते हुए ग्राम बारुका के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई. बाराती ट्रक में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सवार थे. जिसमें घटना के बाद 40 से 50 लोगों के घायल हो गए। जबकि 1 बाराती की मौत गई।

Leave a Comment

Notifications