kurud : तहसील युवा साहू समाज के अध्यक्ष देवव्रत साहू ने किया कुरूद तहसील युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार

कुरुद। समाज के युवाओं को उनके सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए उनके अनुभवों व क्षेत्रों में किए गए रचनात्मक कार्य व क्षमता को देखते हुए तहसील युवा साहू समाज के अध्यक्ष देवव्रत साहू ने कुरूद तहसील युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया है जिसमें समाज के युवाओं को अधिक से अधिक कार्यकारिणी में जगह दिया गया है।

कार्यकारिणी में महामंत्री भारत भूषण साहू सेलदीप बनाए गए।
7 उपाध्यक्ष योगेश साहू अटंग, भूषण कुमार साहू खुरसेंगा, छत्रपाल साहू परसठी, रविंद्र साहू कोकड़ी , कुलदीप गुरुपंच भाटागांव, तुलेश साहू गातापार, नागेश्वर साहू कुरूद ,

4 मंत्री – तुकेश साहू कुरूद, टिकेश साहू कोकड़ी, योगेश साहू संकरी, पुष्प साहू मोंगरा,

10 सचिव – फलेशवर साहू जोरातराई, लक्ष्मीकांत साहू कुरूद ,
शैलेंद्र साहू कुरूद , महेश साहू कुहकूहा, आशीष साहू अटंग, बसंत साहू कुरुद, मिलन साहू मेडरका, गंगेश साहू गुदगुदा, भीषम साहू भूसरेंगा, आकाश साहू दरबा बनाए गए।

20 संयुक्त सचिव– युवराज साहू उमरदा, दुलार साहू सिंधौरीकला, मोहन साहू मंदरौद, खिरीराज साहू गोबरा, धरमपाल साहू दर्रा, हिमेंद्र साहू परखंदा, विजय साहू कुहकुहा, पुष्पेंद्र साहू मुरा , भूपेंद्र साहू सिर्री, मुकेश साहू गोजी, केशव साहू चोरभट्टी, मेघराज साहू बगौद, धर्मेंद्र साहू कुहकुहा, ओम कुमार साहू नवागांव , तिलक राज साहू ठेठा, प्रदीप साहू भूसरेंगा,खम्मन साहू मौरिकला, घनश्याम साहू बकली, टेकराम साहू भैसमुंडी, संतोष साहू अटंग, बनाए गए ।

संगठन सचिव
विद्याकांत गंजीर सिवनिकला, खिलेंद्र साहू राखी, मिनेंद्र साहू मौरीखुर्द , मुकेश साहू अछोटी, केतन साहू कातलबोड़, दानेश्वर साहू चोरभट्टी, योगेश साहू भूसरेंगा, युवराज साहू गोजी, पुष्पेंद्र साहू करगा, जीवन साहू भाटागांव, भूपेंद्र साहू गणेशपुर, कौशल साहू भैसमुंडी, पृथ्वी साहू खर्रा, वेदप्रकाश साहू मोंगरा, सचिन साहू परसवानी, रूपेंद्र साहू मुरा, कुंभ साहू बिरेझर, नूतन साहू बानगर, पुरसोत्तम साहू नारी, हुमन साहू डांडेसरा, लीलेश साहू कठौली, तिलक साहू चर्रा, खिलावन साहू नारी, वेदप्रकाश साहू बकली, रमनलाल साहू गाड़ाड़ीह , चोवाराम साहू चर्रा, सितेश साहू मरौद बनाए गए।।

कार्यकारिणी सदस्य= रितुराज साहू गुदगुदा, साधुराम साहू सिरसिदा, राहुल साहू नवागांव , कुलदीप साहू चिवरी, एवन साहू चोरभट्टी, गित्तू साहू भुसरेंगा, कान्हा साहू सिंधौरीखुर्द, जितेंद्र साहू मोगरा, पारसमणि साहू बगौद, मेघराज साहू बानगर, त्रिभुवन साहू खैरा, नारद साहू जामगांव, रामगुलाल साहू अंवरी, ओमप्रकाश साहू फुसेरा बनाए गए।

मीडिया प्रभारी श्रवण साहू कुरूद, योगेश साहू खैरा, रूपेश साहू
बानगर, घनश्याम साहू बगौद बनाए गए।

कुरूद तहसील युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी में समाज के युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए संरक्षक के रूप में मालक राम साह प्रदेश उपाध्यक्ष, राधेश्याम साहू कुरूद तहसील अध्यक्ष रामेश्वर साहू तहसील उपाध्यक्ष, सलाहकार में तोरण लाल साहू , मनीष साहू , गायत्री साहू, प्रमोद साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य कुरूद तहसील के सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष, रामप्यारी साहू कुरूद , रिखी राम साहू चर्रा, पोखराज साहू गोजी ,प्रेम चंद साहू मंदरौद, कमलेश साहू मुरा, पोषण साहू कुहकुहा बनाए गए है।

कुरूद तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवव्रत साहू ने सभी क्षेत्र वासियों को संत माता कर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि माँ कर्मा की सेवा हेतु, संकल्पित समाज की बेहतरी तथा युवाओं के उत्थान, विकास और उत्तरोत्तर प्रगती कि राह आसान करने व संभव बनाने की पवित्र भावना के साथ उर्जावान, समर्पित युवाओं को साहू समाज संगठन की मजबूती एवम विकास के लिए सक्रिय युवाओं का कार्यकारिणी विस्तार किया गया है।

कुरूद तहसील युवा प्रकोष्ठ के गठन पर समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। ।

Leave a Comment

Notifications