
कुरुद। कुरूद में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 73 महिलाएं एवं पुरुषों ने अपना रक्त परीक्षण करवाया। शिविर का शुभारंभ माहेश्वरी समाज कुरूद के संरक्षक मुरलीधर केला एवं एवं माहेश्वरी जनों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर किया शिविर के साथ ही प्रदेश माहेश्वरी सभा द्वारा संगठन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत संयुक्त मंत्री प्रदेश संगठन ओमप्रकाश टावरी एवं विजय राठी प्रदेश कार्यकारिणी कुरूद पहुंचे तथा माहेश्वरी भवन में समस्त माहेश्वरी जनों से मुलाकात कर संगठन व सामाजिक बंधुओं के संदर्भ में जानकारी ली
तथा समाज को आगे बढ़ाने हेतु परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से माहेश्वरी समाज कुरूद के अध्यक्ष नवल किशोर केला प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश केला अरुण केला गोविंद सद्दानी विजय केला अजय केला हरीश केला सुरेश केला दिनेश केला अशोक कुमार केला आनंद राठी महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति केला आशीष केला हितेंद्र केला कौशल केला कमलेश गांधी महेश केला सहित काफी संख्या में माहेश्वरी जन उपस्थित थे।