कुरुद कहार भोई समाज के होली मिलन में सामाजिक बंधुओं ने एक-दूसरे को लगाया सामाजिक समरसता का रंग

कुरुद @ मुकेश कश्यप। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरुद राज का होली मिलन समारोह शनिवार को रखा गया। इस अवसर पर सभी ने एक दुसरे को प्रेम व समरसता का रंग लगाकर पर्व की खुशियां बांटी।सभी ने कहा कि होली पर्व प्रेम ,समरसता व भाईचारे का पर्व है। जो हम सबको एक सूत्र में जोड़ता है।इस पर्व में सभी गिले-शिकवे भूलकर घुलमिलकर एक रस होकर पर्व की बधाई देते है।हम सभी को इसी तरह एक दुसरे का सहयोग कर समाज के विकास का संकल्प लेना होगा।
इसके बाद आने वाले कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तय की गई व मिलजुलकर समाज की संगठन शक्ति को मजबूत प्रदान बल दिया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सोहन कश्यप, सचिव-कोषाध्यक्ष खूबलाल नाग, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार कश्यप,मनोहर कश्यप, सन्तोष नाग, कोमेश्वर नाग, विजय भोई ,निर्मला भोई, सरोजनी नाग ,गंगा बनवासी, अनुराधा नाग, सीमा कहार, जया भोई, मधु कश्यप, बबली कश्यप , दुर्गेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications