
कुरूद। कुरूद ब्लाक के ग्राम सिरसीदा में भक्त माता कर्मा की जयंती का आयोजन हुआ। जिसमें साहू समाज ग्राम मौरी कला परिक्षेत्र के तहत सिरसिदा में कर्मा जयंती पर एक जोड़ें का विवाह साहू समाज ने सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर साहू समाज की महिलाओं ने मनमोहक रूप से कलश यात्रा निकाली और गांव का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहू समाज के अलावा सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू थे। अध्यक्षता विधायक अजय चंद्राकर ने की। विशिष्ट अथिति के रूप में जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, धमतरी जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष तोषण लाल साहू, अभिमन्यु निषाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की अर्चना कर प्रसादी का वितरण किया। कुहकुहा से पहुंचे वर वधु तोषण एवं इंद्राणी का आदर्श विवाह कराया गया। वहीं छात्र का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर पोषण साहू, तीरथ साहू, गौतम साहू, आशा साहू, लखन साहू, सोमप्रकाश साहू, माणिक साहू, लक्ष्मी साहू, सनत साहू, उत्तम साहू, चैन सिंह, हरिनारायण साहू, हेमा साहू, देवेंद्र साहू, रूपराम साहू, टेकराम साहू, नरोत्तम साहू, ज्ञानेश्वर साहू, ललित साहू और नारद साहू उपस्थित थे।