कुरूद में ब्लॉक कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

कुरुद @ मुकेश कश्यप। रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद द्वारा प्रदेश कांग्रेस के आदेशानुसार गांधी चौक में गांधी प्रतिमा के पास मोदी सरनेम मामले में गुजरात कोर्ट द्वारा दिये फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिवसीय सत्याग्रह किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन व लोकसभा सदस्यता से बर्खास्त करने के फैसले के विरोध व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता शून्यता करने के विरोध में भारी संख्या में अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया।

कांग्रेसियों ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है। हम आखरी समय तक राहुल जी के साथ खड़े है। उनके संघर्ष में हम सभी अपनी भूमिका निभाएंगे।भारत जोडो यात्रा से राहुल गांधी की लोकप्रियता काफी ज्यादा हो गई है। कांग्रेसियो ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह करते हुए राहुल गांधी के समर्थन में आवाज बुलंद की।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रह्लाद चन्द्राकर,गीताराम सिन्हा, घनश्याम चन्द्राकर, रमेश्वर साहू, रवि शर्मा, कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, सुमन साहू, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू,सन्तोष साहू
,पार्षद रजत चन्द्राकर,राघवेंद्र सोनी,एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,बसन्त बैस,महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन,योगेश साहू हितेन्द्र केला,प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर,भागवत यादव,ब्लॉक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू,शत्रुघन साहू, तुलसीराम साहू,पप्पू शर्मा,योगेश्वर साहू,उमेश साहू,पृथ्वी कुमार,टेमन लाल साहू,उमेश कंडरा,टीआर साहू,जितेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन उपस्थित रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications