कमलकप कबड्डी प्रतियोगिता के तैयारी को लेकर हुई बैठक

भाभी जी घर पर है और बीग बॉस की हिरोईन नेहा पेंडसे होंगी समापन में शामिल
कुरुद। आयोजन समीति फ्रैंड्स क्लब कुरूद के तत्वाधान में संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में 4 अप्रैल को स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले विधानसभास्तरीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में इस आयोजन समिती के कोर कमेटी के सभी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई जिसमें इस प्रतियोगिता के संचालन को लेकर सभी सदस्यों से राय मांगी गई जिसके माध्यम से इस आयोजन को सुचारु ढंग से सम्पन्न किया जा सकेगा।
समिति नें दो खिलाड़ी कही के भी हो सकते हैं इस नियम को बदल कर निर्णय लिया कि सभी खिलाड़ी उसी गांव से होंगे और हार जीत किसी भी दशा में दुसरे गांव की टीम से नही खेल सकेंगे।एक गांव से केवल एक ही टीम को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, प्रत्येक खिलाड़ियों को आयोजन समिती द्वारा मिले कीट पहनकर ही खेलना अनिवार्य होगा, प्रतियोगिता में सभी नियम प्रो कबड्डी की तर्ज मे रहेगा, सभी खिलाड़ीयों को पहचान पत्र के साथ फोटोग्राफी होगी जिससे विवाद उत्पन्न न हो अनुशासित खेल हो सके। आयोजन में प्रथम पुरस्कार 51000 रु एवं कमल कप, द्वितीय पुरुस्कार 25000रु एवं कमल कप और तृतीय पुरस्कार 10000 रु एवं कमल कप विशेष रुप से रखा गया है।
कबड्डी का उद्धान 4 अप्रैल को धमतरी विधायक रंजना साहू, प्रतिभा अजय चंद्राकर के द्वारा एवं समापन पुरुष्कार वितरण संरक्षक अजय चंद्राकर के द्वारा किया जायेगा। पुर्व में अभिनेत्री अमीषा पटेल के तर्ज पर इस वर्ष भी पुरुष्कार वितरण में प्रसिद्ध सिने एवं टीवी अभिनेत्री नेहा पेंडसे आ रही हैं।
तैयारी बैठक में अध्यक्ष विनोद गोस्वामी, भूपेंद्र चंद्राकर, हरिश देवांगन, विरेंद्र बैस, रविकांत चंद्राकर, भारत भूषण पंचायन, प्रसन्न नायडु, संजय चैनवानी, प्रवीण केला, जितेंद्र चंद्राकर, भोजराज चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, मुलचंद सिन्हा, भारत ठाकुर, ललित चंद्राकर, किशोर यादव, मलय चंद्राकर, चोवाराम साहू, राजेश साहू, अनुराग, सत्यम, भूपेंद्र सिन्हा, कमलेश चंद्राकर, अनुप यादव, सोमप्रकाश सिन्हा, देवेंद्र साहू प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications