गुजरात में धमतरी जिले के 3 खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड

कुरुद । ओपन नेशनल स्पोर्ट्स जीत कुने-डो चैंपियनशिप ( महिला / पुरुष ) का आयोजन कम्युनिटी हॉल ठक्कर नगर अहमदाबाद गुजरात में 26 मार्च 2023 को गुजरात स्टेट स्पोर्ट्स जीत कुने -डो एसोसिएशन संबंध द स्पोर्ट्स जीत कुने-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया इंक्यूलड़ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारत सरकार के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि। राज्यों से 200 से अधिक विभिन्न आयु समूह में महिला – पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिया । छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स जीत कुने-डो एसोसिएशन के बैनर तले राज्य के छः खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए, पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किये है। विजेताओं में प्रमुख रूप से…
1. टिकेंद्र कुमार साहू धमतरी उम्र – 28 वर्ष फाइट में गोल्ड मेडल
2. केना मंडल बलरामपुर उम्र 32 वर्ष फाइट में गोल्ड मेडल
3. शशि पटेल धमतरी उम्र 18 वर्ष फाइट में गोल्ड मेडल
4. दिशा साहू जांजगीर चाम्पा उम्र 22 वर्ष फाइट में गोल्ड मेडल
5. इंद्राणी ध्रुव धमतरी उम्र 33 वर्ष
6. वर्षा देवांगन सूरजपुर उम्र 23 वर्ष फाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किये।

समस्त विजेता खिलाड़ियों को अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय, चेयरमैन – दिनेश सोनी, सचिव – सी.डी. मानिकपुरी, अशोक यादव, राहुल पांडे, कोषाध्यक्ष – उपेन्द्र प्रधान, रवि पांडेय, रानू मैडम, सहित विभिन्न एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications