आइईडी की चपेट में आने से जवान की मौत

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सोमवार सुबह सीएएफ जवान की मौत हो गई। जवान का नाम 19 वी वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है। वो उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कैंप एटेपाल और तिमेनार के सुरक्षा बल की टुकड़ी मध्य सड़क निर्माण कार्य मे सुरक्षा प्रदान करने के लिए कैंप तिमेनार से सड़क सुरक्षा ड्यूटी हेतु निकली थी। इस दौरान एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में आइईडी ब्‍लास्‍ट हुआ, जिसकी चपेट में आकर जवान शहीद हो गया।

मुख्यमंत्री ने किया घटना पर गहरा दुख प्रकट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने पर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर श्री विजय यादव की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना को दुःखद बताते हुए नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक टीम आज सुबह मिरतुर थाना क्षेत्र में एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। मुख्यमंत्री ने शहीद श्री यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Leave a Comment

Notifications