
कुरुद @ मुकेश कश्यप। वन्देमातरम परिवार के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम चन्द्र जी के चरणों मे भक्ति भाव समर्पित करते हुए भक्ति मय गीत “धन्य हुआ पूरा भारत वर्ष जहां जन्मे है प्रभु रामजी” जारी किया है।इस गीत में श्री भानु ने अपने मधुर स्वर से एक बार पुनः अपनी गायन प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया है। विगत एक वर्ष से लगातार नवरात्रि ,होली सहित विभिन्न अवसर पर गीत गाकर लोगों का ध्यान वे अपनी ओर खींच रहे है। इस मधुरमयी रामभजन के निर्माता-निर्देशक वे स्वयं है,जबकि गीत लिखा है कुमारेश्वर विश्वकर्मा ने ,संगीत दिया है पंडित विवेक निलेश शर्मा ने।विडियोग्राफी व एडिटिंग मल्टीमीडिया कुरुद की टीम द्वारा व पोस्टर युवराज सोनकर ने तैयार किया है।