नवा रायपुर में 400 एकड़ में बनेगी विश्वस्तरीय मेडिसिटी

Oplus_131072
रायपुर ।  नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित मेडिसिटी विकसित की जाएगी। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए सेक्टर-37 में 400 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली है। इस मेगा परियोजना में लगभग 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली स्वास्थ्य सेवाएं निजी निवेश और वाणिज्यिक मॉडल के तहत तैयार होंगी।
अधिकारियों के मुताबिक, मेडिसिटी में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सेंटर, रिसर्च सेंटर, धर्मशाला और होटल एकीकृत विकास मॉडल के तहत बनाए जाएंगे। यह परियोजना न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि आसपास के राज्यों को भी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।

Leave a Comment

Notifications