Kurud : रेडक्रास ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, मौलाना अबुल कलाम आजाद को किया याद

कुरुद। (Kurud ) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर पोस्टर स्लोगन के माध्यम से शिक्षा दिवस मनाया गया l साथ ही बताया गया कि 11 नवंबर को स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री एवं भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है l

शिक्षा मंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली पर काम किया और उससे बेहतर बनाने की नींव रखी l शिक्षा दिवस पर संदेश दिया गया कि बेटी हो या बेटा दोनों को है पढ़ाना कोई किसी से कम नहीं दोनों को है आगे बढ़ाना, साक्षरता ही सिंगार हमारा वरना व्यर्थ है जीवन सारा, हर घर में यह दीप जलाओ अपने बच्चों को पढ़ाओ, पढ़ाई और किताबों से प्यार करो जीवन अपना उद्धार करो आदि स्लोगन के माध्यम से साक्षरता का संदेश दिया एवं एवं छात्र झरना, दामिनी, भीमा, क्षमा चित्रकला के द्वारा शिक्षा दिवस पर भाषण कविता एवं स्लोगन के माध्यम से शिक्षा दिवस की जानकारी प्रदान की गई साथ ही लोगों को साक्षर करने की शपथ दिलाई गई l

रेडक्रॉस वॉलिंटियर एवं शिक्षक अमित कुमार दिलीप कुमार साहू शाहिद खान, शैलेंद्र कुमार, लव कुमार, सीखा, धात्री, नीलम, लोमेश्वरी क्षमा, वैष्णवी, रामेश्वरी, जिज्ञासा, ऐश्वर्या, संजय, टकेश्वर, ललित, आर्यन हेमल कुमार,भूमिका, पिंकी, लक्ष्मी, तामेश्वरी, तोमेश्वरी, रामेश्वरी,, , युगल किशोर, रामकरण, रोहित, , मुकेश, मधुबाला, राकेशवरी साहू ,सुमन, कुंदन केसरी, रुकमणी छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग रहाl

Leave a Comment

Notifications