
मुकेश कश्यप @ कुरूद। (Kurud) ग्राम बानगर में कृषि उपज मंडी कुरूद के तहत 2 नग लगभग 16.42 लाख के लागत से शेड निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा , जिसका कवर साइज 15.00 × 10.00 मीटर है !! कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे क्षेत्र के कांग्रेस नेता , कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ,, कार्यक्रम के अध्यक्षता में रहेंगे प्रमोद साहू उपाध्यक्ष मंडी कुरूद ,, अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में रहेंगे जिला पंचायत के कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ,, विशिष्ठ अतिथि में रहेंगे कुरूद मंडी के सदस्य कोमल सिन्हा , बिसौहा साहू , लीना कोसरेे , विशाखा साहू, हितेंद्र केला , ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद के अध्यक्ष आशीष शर्मा , सरपंच निर्मला गणपत साहू , ग्रामीण अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, उप सरपंच तामेश्वर साहू, एवं समस्त ग्राम पंचायत बानगर के पंच और वरिष्ठ नागरिक रहेंगे।