
मुकेश कश्यप@भखारा। (Kurud ) देश के प्रथम प्रधानमंत्री का जन्मदिवस बालदिवस पर गांधी प्रतिमा स्थल भखारा में पंडित जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ने नमन किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गुलाल लगाकर बधाई प्रेषित की और कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मुकेश कोसरे ने कहा कि देश को आईआई एम आईआई टी,एम्स, बी एस पी भेल जैसे उच्च संस्थान के माध्यम से देश को अग्रणी बनाने वाले देश में भाखड़ा नागल बांध का निर्माण कराकर कृषि को मजबूती प्रदान करने वाले आजादी के नायक रहे, जिसे आज आजादी के नाम पर ऊंगली का नाखून भी ना कटाने वाले उनके देश के प्रति योगदान को भूल गए हैं, ऐसे सख्सियत को बारम बार प्रणाम हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू,पूर्व पार्षद सोमनाथ साहू,प्रवीण कोसरे, डॉ हरदेल ,रूपचंद्र साहू,गैंदलाल साहू,महेंद्र यादव,जीवराज देवांगन, पुखराज साहू,हेमलाल चौरे,रामप्रसाद कंवर,रूपेंद्र साहू लेखराम यादव,मनोज साहू आदि उपस्थित थे।