Kurud का सूखा मछली मार्केट बन सकता है प्रदेश का सबसे बड़ा बाजार

0 यहां प्रदेश के बाहर से व्यापारी आते हैं सुखी मछली खरीदने

कुरूद। कुरूद (Kurud ) में मंगलवार को सुबह लगने वाला सूखे मछली का बाजार छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा,पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों में प्रसिद्ध है। यहां कुरूद, मगरलोड, नगरी के अलावा धमतरी जिला के बाद नयापारा राजिम, महासमुंद, रायपुर के अलावा बाहर के लोग भी सूखी मछली बेचने आते हैं ।

वहीं सूखी मछली के खरीददार जगदलपुर, उड़ीसा, कटक बंगाल, कोलकाता, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा,जबलपुर, महाराष्ट्र गोंदिया, नागपुर आदि बाहर के प्रदेशों से भी व्यापारी सूखी मछली खरीदने आते हैं। यदि यहां के मछली बाजार पर सुव्यवस्थित रूप से ध्यान दिया गया तो यहां प्रदेश का सबसे बड़ा सुखा मछली बाजार बन सकता है।

मछली खरीदने आई जगदलपुर सेमरा की कामेश्वरी ने बताया कि हम यहां सुखी मछली किलो में 60 से 70 रू तक में खरीदते हैं। जिसपे भाड़ा एक बोरी का 30 से 50 रु पड़ता है। जिसे जगदलपुर क्षेत्र के आदिवासी इलाके में लोग लगभग 90 से 100 रू तक आराम से खरीद लेते हैं । इनका कहना है कि कुरूद का मछली बाजार पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हैं। वो यहां लगभग 30 सालों से सुखी मछली खरीदने यहां आते हैं।
वहीं तिल्दा नेवरा से सुखी मछली बेचने आए अकरम ने बताया कि यहां कुरूद में सुखी मछली खरीदकर बेचने हैं, यहां का बाजार में सुखी मछली का दाम अच्छा मिल जाता है।

इनका कहना है कि रायपुर, महासमुंद और आस पास सुखी मछली का बाजार नहीं है। यहां सुखी मछली बेचने आए लोगों ने बताया कि कुरूद में जगदलपुर, मध्यप्रदेश के जबलपुर महाराष्ट्र से नागपुर गोंदिया, बालाघाट, सिवनी के अलावा उड़ीसा से कोलकाता से विशाखापट्टनम,बंगाल और टाटा आदि से भी लोग मछली खरीदने हैं। उन्हों बताया कि धमतरी में भी सुखी मछली का मार्केट नहीं है।
लागों का कहना है कि यदि कुरूद के इस बाजार पर अच्छे से ध्यान दिया जावे तो इसे प्रदेश के सबसे बड़े सूखा मछली मार्केट के रूप में विकसित हो सकता है।

नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि सुखी मछली के व्यापार और बाजार को बढ़ावा देने के लिए नगर पंचायत के हित में जो भी उचित होगा, इस और गंभीरता से ध्यान देंगे और इसे आगे बढ़ाया जावेगा।

Leave a Comment

Notifications