Kurud : भाजपा ने किया सब्ज़ी व्यापारी, फुटकर व्यापारियों एवं बड़े दुकानों में पहुँचकर पर्चा का वितरण

कुरुद। कांग्रेस शासित नगर पंचायत कुरूद (Kurud ) द्वारा नगर में लगातार ग़लत निर्णय लेकर यहाँ के व्यापार और धरोहरों को क्षति पहुँचा रहे हैं और भ्रष्टाचार का नई इबारत गढ़ रहे है, इस ग़लत फ़ैसलों के कारनामे को लेकर चौथे दिन कुरूद के प्रसिद्ध मंगल बाज़ार के व्यवसायियों मे छोटे बड़े समस्त सब्ज़ी व्यापारी, फुटकर व्यापारियों एवं बड़े दुकानों में पहुँचकर हमारे कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के फ़ैसलों के विरूद्ध परचा वितरण किये ! “कांग्रेस शासित नगर पं. अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधियों” के दादागिरी को बताने नगरवासियों के लिए जनजागरण अभियान जारी रहेगा !
इस अवसर पर भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, विधायक प्रतिनिधि -भाजपा मंडल संयोजक, सुनील चन्द्राकर पूर्व पार्षद, किशोर यादव भाजपा झुग्गी झोपड़ी पदाधिकारी, कार्यालय सुचना प्रभारी भारत ठाकुर, नगर सहसंयोजक भूपेन्द्र सिन्हा, बुथ अध्यक्षो में संजू चन्द्राकर, कमलेश रेड्डी, अनूप यादव, खिलेन्द्र देवांगन, राजेश साहु, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चन्द्राकर, युवा मोर्चा ज़िला पदाधिकारी सत्यम चन्द्राकर, भाजपा कार्यकर्ता दयालु नागर्ची, फुटकर व्यापारी संघ के पदाधिकारी विनीत गुप्ता, कमल गुप्ता सम्मिलित हुए .

Leave a Comment

Notifications