Kurud : बगदेही स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, विभिन्न स्पर्धा में छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगदेही में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छाया चित्र पर माल्यार्पण से किया गया ।

खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए दिलाया गया शपथ
विद्यालय के विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया, जिसमें क्रमशः टीम ब्लू,टीम रेड,टीम येलो और टीम ग्रीन ने मार्च पास्ट कर कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे ग्राम के प्रथम नागरिक को सलामी दिया तथा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाया गया।अतिथियों के द्वारा शतरंज की बिसात पर चाल चलकर प्रतियोगिता की विधिवत शरुआत की गई।

विजयी प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर सम्मान
प्रथम दिवस शतरंज,गोला फेंक,भाला फेंक,सोलो सायकल रेस,कबड्डी,म्यूजिकल चेयर,का आयोजन हुआ, जबकि द्वितीय दिवस छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल फुगड़ी,जलेबी दौड़,गोली चम्मच दौड़,कैरम का आयोजन हुआ ।अंत मे बच्चों के मांग पर प्रश्नोत्तरी प्रतोयोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा पदक प्रदान कर सम्मनित किया गया। इस वर्ष ओवर आल चैंपियन टीम रेड को घोषित किया गया।संभाग स्तर, जिला स्तर पर विभिन्न विधाओं में प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नागेश्वर साहू ने किया।

विद्यालय में खेलकूद स्पर्धा का बहुत सराहनीय आयोजन- सरपंच
इस अवसर पर सरपंच रामचन्द साहू ने कहा कि विगत दो वर्षों से विद्यालय में खेलकूद स्पर्धा का बहुत सराहनीय आयोजन विद्यालय द्वारा हो रहा है,इस अवसर पर यहाँ के क्रीड़ा शिक्षक बधाई के पात्र हैं।प्रतियोगिता के दौरान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अनकराम साहू,शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यगण,प्राचार्य पी एस मधुकर,व्याख्याता संजय साहू,कमलेश साहू,चन्द्रसेन ध्रुव,सुनील कुमार भारती, सावित्री बैस, विजय सिंह ठाकुर,दिनांनाथ पांडेय,नागेश्वर साहू,सोनजीत निषाद,दीप्ति साहू,खेमलाल साहू,रविन्द्र कंवर,किशोर साहू आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications