
कुरुद। सूरजपुर जिला अस्पताल मैं ड्यूटी कर रहे डॉक्टर हनी सिंह के साथ दो युवकों ने मारपीट की थी पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया डॉ अनीश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया लेकिन दोनों आरोपियों को मामूली मुचलके पर छोड़ दिया गया । जिसका पृरे प्रदेश में डॉक्टर विरोध कर रहे है। कुरूद खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस नवरत्न ने कहा कि चिकित्सक दिन रात की परवाह किए बगैर मरीजो की सेवा करते है और कोई व्यक्ति आकर उसके साथ बेवजह मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करता है जो असहनीय है और ऐसे लोगो के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमराज देवांगन, डॉ ऋषभ राजपूत , डॉ क्षितिज साहू (विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व ), कुर्रे सिस्टर , पूर्णिमा पवार सिस्टर , बी ई धनसिंग ठाकुर , गीतेश सोनवानी , लीलेश साहू समस्त स्टाफ उपस्थित हुए ।