
कुरुद। कुरूद नगर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित केनाल रोड के सौंदर्यीकरण एवं पाथवे मरम्मत कार्य के बहु प्रतीक्षित माँग हेतु विकास कार्य कराने के लिए विधायक अजय चन्द्राकर से आग्रह किया था, उन्होंने मेरे माँग को तत्काल अनुशंसा करते हुए नगरीय निकाय मंत्री मा. शिव डहरिया जी को पत्राचार कर ₹ देने के लिए आग्रह किये थे, मंत्री ने केनाल रोड सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 30.28 लाख ₹ कुरूद नगरवासियों के माँग अनुसार विधायक का कुरूद नगर के विकास के प्रति प्रेम निरंतर बना हुआ।