एसडीओपी कुरूद ने त्योहारों की सुरक्षा को लेकर सरपंचों के साथ की विशेष बैठक

Oplus_131072
धमतरी …. एसपी. धमतरी के निर्देश पर एसडीओपी कुरूद के नेतृत्व में थाना कुरूद द्वारा आगामी आने वाले त्यौहारों को मद्देनजर आज कुरूद थाना क्षेत्र के सभी ग्राम सरपंचों की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में आगामी त्योहारों – जन्माष्टमी दहीलूट,गणेश चतुर्थी आदि को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और पंचायत के बीच तालमेल बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
(01) सार्वजनिक स्थलों पर लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे आवश्यकतानुसार लगवाएँ, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके।
(02) गांव में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों या बाहरी लोगों की जानकारी तुरंत थाना पुलिस को दें।
(03) गांव की समस्याओं एवं किसी भी आपात स्थिति की सूचना पुलिस को समय पर उपलब्ध कराएँ।
(04) नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएँ।
(05) अवैध प्रवासी बांग्लादेशी, रोहिंग्या या अन्य संदिग्ध नागरिकों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इन मामलों से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-233-1905  या पुलिस कंट्रोल रूम धमतरी:100,112 07722-232511पर तुरंत दें।
आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।
 एसडीओपी कुरूद ने सभी सरपंचों से कहा कि “पुलिस और ग्राम पंचायत मिलकर ही एक सुरक्षित और अपराध मुक्त वातावरण बना सकते हैं।
 उन्होंने सभी ग्रामवासियों को भी सतर्क रहने और पुलिस को हर संभव सहयोग करने की अपील की।

Leave a Comment

Notifications