
मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) खेल मेला मैदान कुरुद में विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़ युवा खेल महोत्सव का हुआ आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान युगल व एकल विधाओं में लोकनृत्य ,लोकगीत ,नाटक , शास्त्री गायन , शास्त्री वादन ,शास्त्री नृत्य ,वक्तव्य कला ,निबन्ध ,छत्तीसगढी व्यंजन ,पारम्परिक वेशभूषा ,चित्रकला ,कुल्हाड़ी ,खोखो,कबड्डी, सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न खेलो में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी खेल प्रतिभा से शानदार जीत हासिल करते हुए उपस्थित आमजनों का दिल जीत लिया।
इस कार्यक्रम में उदघाटन व समापन अवसर पर अलग-अलग समय मे अतिथि के रुप में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान ,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,गीताराम सिन्हा,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,डुमेश साहू,पार्षद राखी चन्द्राकर, जगजीत कौर ,ब्लॉक महामंत्री पप्पू राजपूत ,महामंत्री कृष्ण कुमार साहू,अनुविभागीय अधिकारी सोनल डेविड ,जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीआर यादव,बीईओ कुरुद एफ एम कोया,बीआरसी राजेश पांडेय व्यायाम शिक्षक शेषनारायण देवांगन, कुलेश्वर सिन्हा सहित गणमान्यजन ,अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में खेल प्रतिभागी उपस्थित थे।