Kurud के कन्या शाला में सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकल वितरण

मुकेश कश्यप @ कुरुद। (Kurud) शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला कुरुद में सरस्वती सायकल योजना के तहत 39 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदन के साथ हुई। तदुपरांत अतिथि स्वागत उपरांत उद्बोधन में वक्ताओं ने बेटियों को खूब मन लगाकर पढ़ने व उच्चत्तम अंक के साथ माँ-बाप का नाम रोशन करने की बात कही।

ततपश्चात अतिथियों के करकमलों द्वारा 39 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।कार्यक्रम में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अजजा आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, जगजीत कौर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा,जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद साहू,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सन्ध्या कश्यप,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,पार्षद राखी चन्द्राकर,शाला विकास समिति अध्यक्ष अशोक साहू, सुचिता अग्रवाल,एल्डरमैंन मनोज अग्रवाल,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू राजपूत, प्राचार्य डीपी देवांगन,एनएल चन्द्राकर सहित समस्त शिक्षक स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications