Kurud : इंदिरा जी की अंतिम इच्छा, बूंद बूंद से देश की रक्षा, ब्लाक कांग्रेस भखारा ने आयरन लेडी को किया नमन

मुकेश कश्यप@भखारा। (Kurud ) ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा द्वारा इंदिरा गांधी की जयंती पर नमन किया गया। ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे के कहा की इन्दिरा जी हत्या होने से पहले उन्होंने ने कहा था कि अगर इस देश की सेवा करते करते मेरी मर भी जाऊ तो तो मेरे खून की एक एक बूंद इस भारत देश की मिट्टी की सेवा में समर्पित रहेगी।

देश की राजनीति में भारत को विश्वपटल पर दृढ़ता से स्थापित करने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व श्री मति इंदिरा गांधी जी को उनके कुशल नेतृत्व और साहसी निर्णय लेने की क्षमता जिससे पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश के रूप में नया देश विश्व में आया और देश को सशक्त करने में श्वेत क्रांति, हरित क्रांति जैसे कार्यों से भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हुआ और देश में आदिवासी, ग्रामीण और आबादी को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा

इस अवसर पर जिप सभापति गोविंद साहू, जिला उपाध्यक्ष भरत नहर, डॉ हरदेल प्रभारि होमेंद्र साहू, यूंका अध्यक्ष राजू साहू, पार्षद संतोषी निषाद, अनिरुद्ध साहू, सोमनाथ साहू, रवि माहेश्वरी, रामचन्द्र साहू, जीवराज देवगन, हेमलाल चौरे, अनिल निर्मलक्रर, दिनेश यादव, नितेश मानिकपुरी,,महासचिव कमल साहु, मनोज साहू, अमित साहू, सुभाष साहू, ओंकार साहू, मिडिया प्रभारी पुखराज साहू सहित कांग्रेस जन सामिल हुए

Leave a Comment

Notifications