Kurud : सिरसिदा से ग्राम मौरी सड़क जर्जर, स्कूली बच्चों सहित राहगीर हैं परेशान, एक वर्ष से अधिक समय से ठेकेदार ठेका लेकर गायब

कुरूद। (Kurud) ग्राम सिरसिदा को ग्राम मौरी से होते हुए कुरूद से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग को लिए सड़क नाम के शब्द से संबोधित करना भी शायद गलत होगा। यह सड़क पूरी तरह खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके इस मार्ग से स्कूली बच्चों , महिलाओं, और आम जनता को रोज गुजरना पड़ता है।

कहने को तो कुरूद विधानसभा में विकास कार्यों के नाम पर कई कार्य हुए हैं, लेकिन यहां सड़को की स्थिति बहुत ही दयनीय है। ग्राम सिरसिदा को कुरूद और नयापारा- राजिम मार्ग से जोड़ने वाली यह एक मात्र सड़क हैं, जहां से रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सड़क है। लेकिन लेकिन इस सड़क पर बच्चों का चलना दूभर हो चला है।

इस सड़क पर साइकल मोटरसाइकिल, चलाना तो दूर पैदल चलना भी बहुत कठिन हो गया है। इस सड़क की स्थिति को लेकर ग्राम सिरसिदा और ग्राम गुदगुदा के ग्रामीण आंदोलन करने का भी मन बना रहे हैं। क्षेत्र के कांग्रेसी नेता अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद तपन चंद्राकर ने कहा कि मेरे पास ग्राम सिरसिदा और गुदगुदा के बहुत से ग्रामीणों ने इस सड़क को लेकर अपनी तकलीफ बताई है। मैंने पीएमजीएसवाई के ए ई और एसडीओ को इस संदर्भ में स्पष्ट रूप से कह दिया है कि मुख्यमंत्री का आगमन 3 तारीख को हो रहा है उसके पहले इस सड़क के मरम्मत की शुरुआत हो जानी चाहिए वरना मैं आप लोगों की शिकायत कर कार्रवाई करूंगा।

 

एक साल से टेंडर हो चुका है लेकिन ठेकेदार गायब है – इस सड़क के मरम्मत के लिए लगभग डेढ़ साल से टेंडर हो चुका है लेकिन ठेकेदार इस सड़क पे काम चालू ही नहीं कर रहा है। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के एसडीओ नितेश सिन्हा का कहना है कि इस मार्ग की लंबाई 2.35 किलोमीटर सड़क के लिए लगभग 51.09 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है। इस काम की स्वीकृति और टेंडर हुए लगभग 1 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है । लेकिन काम अभी तक चालू नहीं हो पाया है।

क्या कहते हैं पीएमजीएसवाई के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आर के गंजीर – ग्राम मौरी से सिरसिदा , गुदगुदा को जोड़ने वाले इस मार्ग का टेंडर हुए लगभग एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है अभी तक काम हो जाना था। यहां रिनिवल का कार्य होना है जिसमें डामरीकरण होना है । नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर का इस संबंध में फोन आया था। मैने कल ही ठेकेदार योगेश सोनी को कहा है बनाने के लिए। उसे नोटिस भी भेज दिया गया है। इस बारे में मैने कलेक्टर महोदय को भी सूचित कर दिया है। ठेकेदार ने जल्द ही बनाने की बात कही है ।

इस बारे में ठेकेदार योगेश सोनी ने कहा कि इस कार्य का लागत ज्यादा आएगा इसके लिए मैने रिवाईस के लिए आवेदन किया है । मैं बजट रिवाइज होने का इंतजार कर रहा हूं इसलिए देर हो रही है। मैं एक दो दिन में कार्य शुरू करने का सोच रहा हूं।

Leave a Comment

Notifications