
कुरुद। (Kurud) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा विभिन्न गतिविधियां कराई गई l जिसमें मोबाइल विषय पर आज के वर्तमान युग में उनके सदुपयोग एवं दुरुपयोग पर वाद विवाद कराया गया l पूजा ग्रुप के छात्रों द्वारा छात्रों द्वारा मोबाइल के सदुपयोग के बारे में बताया कि मोबाईल फोन का यूज़ टाइम पास करने के लिए न करें।मोबाइल फोन से अब हर एक लोग संपर्क में रह सकते है।मोबाईल फोन के जीपीएस /सिस्टम से हम किसी भी स्थल तक पहुंच सकते है।इस युग में मोबाईल फोन मनोरंजन का साधन है।
मनोरंजन के लिए हम मोबाईल से गाना,फिल्म,गेम्स जैसे अनेक कार्य कर सकते है।मोबाईल फोन से खाना भी मगा सकते है।मोबाइल फोन से हम अपना ईमेल भी चेक कर सकते हैं।साथ ही इसके दुरुपयोग पर भीमा ग्रुप के छात्रों ने बताया कि मोबाईल फोन से निकल ने वाला रेडिएशन से मानव शरीर को नुकसान पोहच सकता है मोबाईल फोन के कारण विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई लिखाई बहुत कमजोर हो जाती है। मोबाइल के कारण मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियो हो सकती है।मोबाईल फोन लोगों के दिमाग को कमजोर बना देता हैं।
मोबाईल फोन के कारण फिजूल खर्च बढ़ जाता है। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा गोलाकार सुरक्षा चक्र बनाकर विभिन्न शैक्षिक गतिविधि कराई गई l कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक श्रीमती भावना चावड़ा कीर्ति लता साहू, रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू दिलीप कुमार प्राचार्य एसके साहू शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा