
मुकेश कश्यप @ कुरूद। नगर पंचायत मंगल भवन कुरूद में ख्यातिनाम चित्रकार बसंत साहू के जन्मदिवस पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी कुरूद नगर के मंगल भवन पर उनके जन्मदिवस पर रखी गई है। जिसकी तैयारी परिजनो ,एवम मित्रो और कलाप्रेमियो द्वारा पूर्ण कर ली गई है। और सारा हाल श्री साहू के जीवंत तस्वीरो से सराबोर होकर आकर्षण युक्त नजर आ रहा है।
कुरूद नगर ,धमतरी जिले ही नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के गौरव चित्रकार बसंत साहू जो 90प्रतिशत से भी अधिक निःसक्त होने के बावजूद न सिर्फ कमाल की सुंदर नयनाभिराम चित्र बनाते है। इसके साथ ही उनकी तस्वीरों में छत्तीसगढ़ की परंपराएं,लोक नृत्य,लोक प्रथाएं भी देखने को मिलती है।साथ ही साथ चित्रकार श्री साहू समसामयिकी दौर, समस्याओं और घटनाक्रमों को भी कैनवास में उतारते रहे है।
उनके बनाए चित्र सीएम आवास,राजभवन, दिल्ली संग्रहालय से लेकर अमेरिका तक में सम्मानित एवम् संग्रहित है। जिनमे राष्ट्रपति दिल्ली में लोक कला पेंटीग संग्रहित , खेतराम चंद्राकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन ,विधानसभा भबन छत्तीसगढ़ घासीदास संग्रहालय रायपुर, अनिल चंद्राकर अमेरिका, राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव लखनऊ महाकौशल परिषद रायपुर पंचायत एवं समाज सेवा संचालनालय छत्तीसगढ़ नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन दिल्ली,आर्ट होम कला एवम् समाजसेवा रायपुर जैसे स्थानों पर इनकी कला का प्रदर्शन हो चुका है। व इनकी कलाकृतियां चित्र संग्रहित है।