बटुकेश्वर महादेव मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरणों पर, लोगों ने किया श्रमदान

कुरुद। ग्राम भोथली [भाटापारा] में गांव के धर्मप्रेमी बंधुओ के विशेष सहयोग से भगवान शंकर जी का भव्य शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है। जिसका मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरणों पर है। वार्ड के लोगों ने बताया कि अनेकों भक्तों के द्वारा चंदा इकट्ठा कर मंदिर निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुहल्ले व ग्रामीणजन भी बड़ी उत्सुकता के साथ श्रमदान करके अपने आप को पुण्य कार्य से जोड़ रहे हैं। कुछ ही दिनों में मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा, जिससे लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा – आराधना व जलाभिषेक कर सकेंगे। श्रमदान करने वाले श्रद्धालुओं में देवसिंग दीवान, कोमेश्वर, अशोक, पुरषोत्तम, चंद्रदेव, अजय, देवेंद्र साहू, सत्यभामा, राजकुमारी, लीला मानिकपुरी, ईश्वरी, अंजु, नंदा साहू, झमित देवांगन, इंदरबाई, तान्या, तेजन, रूपा, खोरबाहरीन, कुंती, भुनेश्वरी, सोनकुंवर, सावित्री, ज्योति, अनिता, चंद्रिका, रामेश्वरी, आशाबाई, लता यादव उपस्थित थीं।

Leave a Comment

Notifications