किरण पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

कुरुद। शनिवार से नगर की शैक्षणिक संस्था किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में इस शिक्षा सत्र की स्थानीय कक्षाओं केजी वन से नवमी व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हुई।इस दौरान बच्चों ने पहला पर्चा हल किया।कड़ी मेहनत , लगन व आत्मविश्चास के साथ साल भर की मेहनत को बच्चों ने परीक्षा के माध्यम से प्रस्तुत किया।आज से प्रारंभ हुई यह परीक्षा 20 मार्च तक चलेंगी।परीक्षा के सफल संचालन में विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन में शिक्षक स्टाफ अपना योगदान दे रहे है।यह जानकारी शिक्षक मुकेश कश्यप ने दी।

Leave a Comment

Notifications