
कुरुद। शहीद नकुल ध्रुव की जयंती अवसर पर आज उनके पैतृक गाँव भैसमुडी में परिजनों, जनप्रतिनिधयों, ग्राम वासियो और पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष शहीद के मूर्ति काअनावरण कराया किया गया। शहीद नकुल ध्रुव की मूर्ति का कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा नव निर्माण कराया गया है ।जिसका विधिवत पुजा अर्चना कर विधायक अजय चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य मे, भाजपा सिर्री मंडल प्रभारी भानु चन्द्राकर के अध्यक्षता मे, विशिष्ट अतिथि ग्राम संरपच त्रिलोक साहु, समस्त पंचगण, विशिष्ट अतिथिगण गौकरण साहु मंडल संयोजक, पुस्पेन्द्र साहु भाजपा मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश यादव, बुथ अध्यक्ष दुर्योधन निषाद, पूर्व सरपंच केदार साहु, दुर्गा साहु एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के करकमलों से किया गया। इस अवसर ग्राम पंचायत भैसमुडी के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी कुरूद विधायक एवं इन्हीं अतिथियों के करकमलों से किया गया।